गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा से सटे झाड़ग्राम अंतर्गत (पश्चिम बंगाल) कुलटिकरी गांव के पास स्पीड ब्रेकर के कारण मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने पर पुलिस कांस्टेबल सीमांत महतो (उम्र 33) की मौके पर ही मौत गया हैं. जानकारी के मुताबिक सीमांत महतो अपनी मोटरसाइकिल (WB 56 R 6904) लेकर गुरुवार रात को पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. उसी समय कुलटिकरी गांव के पास टर्निंग में सामने आ रही गाड़ी की लाइट आंख में पढ़ने के कारण सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर को नहीं दिखाई देने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खेत में घुस गया. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल सीमांत महतो 5 फिट दूर में जा कर गिर पड़े. काफी रात हो जाने के कारण वहां पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसीलिए ज्यादा खून बहने पर मौके पर उनकी मौत हो गई तथा देर रात को पुलिस पेट्रोलिंग टीम की नजर पढ़ने पर उनको उठकर इलाज के लिए झाड़ग्राम हॉस्पिटल में ले गए. जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया.
स्पीड ब्रेकर के कारण हुई हादसा:
कुल टिकरी के ग्रामीणों का कहना है कि सांकराइल से कुलटिकरी जाने के दौरान सैक्रो स्पीड ब्रेकअप दिया गया है, जिसका उपयोगिता नगण्य हैं. जहां पर जरूरी नहीं उसी जगह पर भी स्पीड ब्रेकर लगा दिया गया हैं. इस कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. अगर प्रशासन द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाना ही था तो स्पीड ब्रेकर के ऊपर सफेद कलर का लाइन खींच देने से लोगों को थोड़ी राहत मिलती लेकिन ऐसा नहीं करके सड़क पर सिर्फ स्पीड बेकार लगा करके छोड़ दिया गया हैं. कुलटिकरी गांव के ग्रामीणों ने प्रशासन से जहां पर जरूरी नहीं उस जगह का स्पीड ब्रेकर हटाने के लिए मांग किया हैं.