न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में लगातार पिछले कई दिनों तक बारिश और वज्रपात का कहर देखने को मिला था. वहीं, फिर से एक बार मौसम करवट लेने वाली हैं. झारखंड में फिर से तापमान बढ़ने वाली हैं. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार जाने की संभावना हैं. जिससे राज्यवासियों को तपती गर्मी से परेशान होना पड़ेगा. जिसका सीधा असर जन-जीवन पर पड़ेगा.
झारखंड में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, पलामू और गढ़वा जैसे जिलों में हीटवेव की स्थिति फिर से शुरू हो गई है. राजधानी रांची में तापमान 37 डिग्री को पार कर गया है, जबकि डालटेनगंज में 41.8 डिग्री, गढ़वा में 40.5 डिग्री, सरायकेला में 40.7 डिग्री, और गुमला में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज गया हैं.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी को लेकर चेतावनी दी हैं. विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3-4 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री और बढ़ेगा. जिससे पलामू, गढ़वा, चतरा, और कोडरमा जैसे क्षेत्रों में हीटवेव की स्थिति और गंभीर होने की संभावना है.