न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तीन दिन लगातर बारिश से राजधानी रांची समेत पूरे जिला पानी में समा गया है. कुछ के घर डूब गए हैं तो कुछ के घरों में पानी घुस गया है. सड़क से लेकर घरों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने इस लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया था. IMD (भारतीय मौसम विभाग) ने 24 घंटे के लिए छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोसी इलाकों में फ्लैश फ्लड और कई जगहों पर लैंड स्लाइड को लेकर चेतावनी जारी की थी.
अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम, IMD ने बताया
झारखंड में मानसूनी बारिश की सक्रियता बढ़ गई है. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन देखा रहा है. इसके प्रभाव से अच्छी बारिश हुई. उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव से 2 और 3 अगस्त के राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश रहेगा. जिसके बाद 4 अगस्त के बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. 5 अगस्त को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसी तरह 2-3 दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है. जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, इसके प्रभाव में कमी आएगी और बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी.
भारी बारिश से डैमों का जलस्तर बढ़ा
राजधानी रांची में शनिवार की रात से लेकर शुक्रवार की रात तक लगातार हुई भारी बारिश से रांची के कई डैमों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है. वहीं शनिवार को कांके डैम में क्षमता से अधिक जलस्तर बढ़ने के बाद डैम के तीनों फाटक खोल दिए गए थे. बता दें कि कांके डैम की क्षमता 28 फीट से ऊपर पानी बह रहा है. तीनों फाटक खुलने से निचले इलाके में बाढ़ जैसी हालात बन गई है. वहीं कांके डैम के आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रह है.
नगर निगम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद रांची नगर निगम सक्रिय हो गया है. आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए जलजमाव और यातायात में बाधा उत्पन्न होने जैसी परिस्थिति बन सकती है. निगम ने मौसम को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.