न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त ठंड पिछले कई दिनों से देखने को मिल रही है. दिसंबर और जनवरी तक इस ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. झारखंड में धीरे-धीरे ठंड अब अपने चरम की ओर बढ़ा रहा हैं.
राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश भागों में अगले छह दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, ठंडी हवाओं और गिरते तापमान की वजह से कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, इस बार नवंबर के आखिरी और दिसंबर की शुरुआत में ला नीना प्रभाव साफ नजर आएगा. न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है और पूर्वी हवाएं सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन को और बढ़ा रही हैं.
झारखंड में शहरवासियों को इस बार सर्दी ज्यादा परेशान करेगी. इस दौरान मौसम भी असामान्य रहनेवाला है. सर्दी तेजी से आएगी, बीच में कुछ दिनों के लिए गायब हो जाएगी और फिर से लौट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में ठंड इस बार अधिक समय तक टिक सकती हैं. पहाड़ी इलाकों से आने वाली बर्फीली हवाओं और ला नीना प्रभाव के चलते कड़ाके की सर्दी महसूस की जाएगी.
रांची में आज तापमान का हाल
आज, रांची की मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. मौसम शुष्क रहेगा. सुबह में हल्का कोहरा और दोपहर में धूप देखने को मिलेगा. लेकिन ठंडी हवा चलेगी. शाम में और रात में जबरदस्त ठंड का एहसास होगा.
इस बार झारखंड में होगी अधिक ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, 26 और 27 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में काफी ठंड रहेगी. यही, नहीं मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में भी अगले दो दिन में सर्दी बढ़ने के संकेत हैं. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में दिसंबर में भीषण सर्दी पड़ने वाली है.