न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में साउथवेस्ट मॉनसून (Southwest Monsoon) और बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) पूरी तरह एक्टिव है. पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी रांची (Ranchi) में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए आज कई जिलों में बारिश के साथ व्रजपात की होने की भी चेतावनी दी है.
साइक्लोनिक सरकुलेशन दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर दिखाई देगा. वहीं कई जिलों में भारी बारिश की भी संभावना है. लोगों को इस दौरान काफ़ी सचेत रहने की जरूरत है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
बता दें कि झारखंड के उत्तरी हिस्से में यानी पलामू, गढ़वा, लातेहार, साहिबगंज, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, दुमका, जामताड़ा और पाकुड़ में भारी बारिश हो सकती है. वहीं रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, पश्चिम व पूर्वी सिंमभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है.