न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के लोगों को गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है लेकिन इसके साथ ही राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला हैं. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड में साफ दिखेगा. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की हैं. राजधानी रांची समेत कई जिलों में बुधवार यानी आज से ही बादलों का डेरा हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश होगी. साथ ही 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सख्त जरुरत हैं.
इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में अगले 24 घंटे में आंधी-तूफान और वज्रपात की संभावना हैं. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं.
3 अप्रैल को ओलावृष्टि होने की संभावना
3 अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की आशंका जताई जा रही है जबकि हवा की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे हो सकती हैं. वहीं 4 अप्रैल को गढ़वा, चतरा, पलामू व लातेहार को छोड़कर राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि, बारिश के साथ तेज हवा चल सकती हैं. पांच अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा.
कैसा रहेगा आगे का मौसम?
अगले कुछ दिनों तक झारखंड में बारिश जारी रह सकती हैं. हालांकि, इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.