न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के सभी राज्य में मौसम में बदलाव का दौर जारा हैं. झारखंड के कई जिलों में भी मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. शनिवार को राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश दर्ज की गई. बारिश होने के वजह से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है, जिससे राज्य में ठंड ने फिर से दस्तक दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक झारखंड में मौसम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन बारिश और तेज हवाएं के वजह से आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रह सकता हैं.
बारिश-वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रविवार को झारखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जताई है. जिनमें दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा शामिल हैं. वहीं, राज्य के 8 जिलों में तेज हवा चलने के आसार है. जिसमें लातेहार, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं.
24 फरवरी से मौसम में होगा सुधार
वहीं, 24 फरवरी से राज्य में मौसम में सुधार की संभावना है. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने बारिश-वज्रपात और तेज हवा चलने को लेकर कई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहें और सतर्कता बरतें की अपील की हैं.