न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोम के कारण झारखंड में आज, 30 दिसंबर को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा. राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिणी जिलों में भी बारिश की संभावना है और शाम तक मौसम साफ हो सकता है, जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी. इससे राज्य के कई क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ेगा. खासतौर पर पश्चिमी विक्षोम के कारण शीतलहर का खतरा कई जिलों में बढ़ सकता हैं.
कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह बदलाव हो रहा है. बारिश और बादलों के छंटने के बाद हवाओं का झारखंड की ओर रुख होने से ठंड में इजाफा होगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल कमजोर पड़ चुका है. बंगाल की खाड़ी में भी कोई सिनॉप्टिक फीचर व निम्न दबाव नहीं देखा जा रहा है, इसलिए सोमवार को मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. सुबह में कुछ जिलों में घना कोहरा देखा जा सकता है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सुबह में छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को झारखंड के 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. आज, झारखंड के पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में घना कोहरा छाया रह सकता है. चार जनवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध रहने का अनुमान है. इसके बाद मौसम साफ रह सकता है.