न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: देश के उत्तरी भाग में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल रहा हैं. अप्रैल माह के शुरुआत से ही झुलसाने वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई थी. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया हैं. IMD ने राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. जिसमें अगले तीन दिन सतर्क रहने की अपील की गई हैं.
आज का मौसम का हाल
आज, सोमवार ( 8 अप्रैल) को मौसम की बात करें तो आज राजधानी रांची में अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. वहीं आज आसमान में बादल छाएंगे और बारिश होने की भी संभावना हैं. तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
आज से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से मौसम का मिजाज बदल सकता हैं. 8 से 10 अप्रैल राज्य के कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं. जिससे राज्य के कई जिलों में लोगों को कड़ी धूप से राहत मिल सकती हैं. इसी बीच तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. विभाग ने भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज इन इलाकों में बारिश के आसार
आज, 8 अप्रैल को गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, पाकुड़, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जैसे जिलों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर सतर्क रहने का निर्देश दिया है, जबकि नागरिकों को खुले स्थानों से दूर रहने और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है.