न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा हैं. रविवार यानी आज शाम 4 बजे के बाद राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात का खतरा मंडरा रहा हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे शाम के बाद सतर्क रहे और घरों से बाहर निकलने से बचें.
बीते 24 घंटों में राजधानी रांची सहित पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, साहिबगंज और गोड्डा जैसे जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. पूर्वी सिंहभूम में तो 17.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जिससे मौसम बेहद सुहावना हो गया हैं. हालांकि यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं हैं.
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग कके अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिसका असर सीधे झारखंड पर पड़ रहा हैं. इसकी वजह से राज्य के कई जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ वज्रपात और बारिश की संभावना हैं.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, रांची, लातेहार, लोहरदगा और खूंटी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं. इन इलाकों में हवा की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
गुमला, कोडरमा, गिरिडीह, पलामू, रामगढ़ और सिमडेगा जैसे जिलों में येलो अलर्ट जारी हैं. यहाँ भी वज्रपात और आंधी-तूफान की आशंका है, हालांकि इसकी तीव्रता थोड़ी कम रहेगी.
अगले 4-5 दिन रहें अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. दोपहर में तेज धूप के बाद अचानक शाम या रात में आंधी-बारिश देखने को मिल सकती हैं. ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.