न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: फरवरी के आखिरी हफ्ते में मौसम में बड़े बदलाव देखे जा सकता हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, ठंड और गर्मी के मिश्रित प्रभाव देखने को मिल रहा हैं. वहीं, फरवरी माह के अंतिम सप्ताह के धीरे-धीरे ठंड की विदाई होगी और तापमान में वृद्धि से गर्मी का अहसास होने लगेगा. मार्च से तेज धूप का पूर्वानुमान है. तपती गर्मी लोगों को परेशान करेगी. सूबे के मौसम में अब गर्माहट महसूस की होने लगेगा.
तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की होगी वृद्धि
मौसम विभाग के अनुसार, आज रांची में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, कल (28 फरवरी) को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान हैं. रांची में कल की मौैसम की बात करें तो कल शुक्रवार को आशिंक बादल छा सकते हैं. तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. इसके बाद लोगों को अच्छी-खासी गर्मी का एहसास होने की संभावना हैं.
कल छाए रह सकते हैं आंशिक बादल
बता दें कि पिछले 3-4 दिनों तक राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ था. राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. सोमवार से मौसम में स्थिरता देखा गया. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव दर्ज नहीं किया गया. बुधवार को आसमान में साफ रहा, वहीं, आज (27 फरवरी) को मौसम शुष्क बने रहेगी. और तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. जिससे लोगों को गर्मी का अहसास होगी.