न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के लोगों के लिए राहत की खबर है, राज्य में मानसून (Monsoon) का काउंटडाउन (Countdown) शुरू हो गया है. बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची समेत कई हिस्सों में हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून यानि आज भी पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. राजधानी में बादल छाए रहेंगे. वहीं दो-तीन दिनों में मानसून भी राज्य में दस्तक दे सकता है.
बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में हल्की बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. वहीं कोल्हान और संताल परगना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. साथ ही 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवा भी चलेगी. राज्य में हल्की बारिश तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट की संभावना है.
प्री मानसून बारिश से मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून के प्रवेश के संकेत मिलने लगे हैं. झारखंड के कई हिस्सों में छाए हुए है. साथ ही कई हिस्सों ने प्री मानसून बारिश (Pre Monsoon Rain) भी शुरू हो गयी है. जिसके वजह से राज्य के आधे से अधिक जिलों का तापमान 40 डिग्री सेसि से नीचे चला गया है. बता दें कि राजधानी रांची में भी बुधवार को मौसम का मिजाज में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश हुई. बुधवार को रांची का तापमान 37 डिग्री सेसि दर्ज किया गया.