जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव राकेश रंजन महतो व जिला सचिव सुखदेव महतो के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता आजसू में हुए शामिल, कहा - हमें चाहिए स्थानीय विधायक
संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
चांडिल/डेस्क: ईचागढ़ विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा की राजनीति हर पल नई मोड़ ले रही हैं. इस बीच ईचागढ़ में जेएलकेएम संगठन में हलचल होता दिख रहा है. वहीं, दूसरी ओर एनडीए गठबंधन का पकड़ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को एनडीए के प्रधान कार्यालय, चिलगु में आजसू पार्टी के उम्मीदवार हरेलाल महतो के समक्ष जेएलकेएम के केंद्रीय महासचिव एवं विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो व जेएलकेएम जिला सचिव सुखदेव महतो के नेतृत्व में कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थाम लिया. एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो ने सभी का अपने पार्टी में स्वागत किया एवं बधाई दी. मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा का हर समाज - हर वर्ग इस बार परिवर्तन चाहता है. 35 वर्ष यानी एक पीढ़ी के बराबर होते हैं, इस पीढ़ी ने 35 साल से अपने क्षेत्र के भूमिपुत्र विधायक की आशा लिए बैठा है. इस बार निश्चित रूप से स्थानीय भूमिपुत्र की जीत होगी, ईचागढ़ के माटी की जीत होगी और हमलोग राज्य में एनडीए सरकार बनाने जा रहे हैं. आजसू पार्टी में शामिल हुए राकेश रंजन महतो ने कहा कि चांडिल डैम के विस्थापितों के समस्याओं का समाधान आजतक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि अपने घर के लोग ही अपनों का दुख दर्द को समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो 2019 का चुनाव हारने के बाद भी लगातार पांच साल से जनता के सुख दुख में शामिल रहते हैं, जबकि अन्य सभी उम्मीदवार बरसाती मेंढक की तरह चुनाव में दिख रहे हैं.
मुखिया सह कांग्रेस नेता नयन सिंह मुंडा व ईचागढ़ जिला परिषद शुभासिनी देवी ने थामा आजसू का दामन
एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो द्वारा शुक्रवार शाम को ईचागढ़ प्रखंड के विभिन्न गांव में परिवर्तन यात्रा के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान हरेलाल महतो अपने भाजपा व आजसू नेताओं के साथ जब सोड़ो गांव जनसंपर्क करने पहुंचे तो वहां पर स्थानीय मुखिया एवं कांग्रेस नेता नयन सिंह मुंडा तथा जिला परिषद सदस्य शुभासिनी देवी अपने कई समर्थकों के साथ हरेलाल महतो का स्वागत किया. यहां उससे भी आश्चर्यजनक बात यह हुई कि मुखिया सह कांग्रेस नेता नयन सिंह मुंडा अपनी धर्मपत्नी एवं जिला परिषद सदस्य शुभासिनी देवी समेत कई समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर लिया. वहीं, इस चुनाव में हरेलाल महतो के पक्ष में जोर शोर से प्रचार करने का संकल्प लिया. मौके पर नयन सिंह मुंडा ने कहा कि हरेलाल महतो हमारे ईचागढ़ का भूमिपुत्र बेटा है, उन्हें इसबार एनडीए गठबंधन ने उम्मीदवार बनाया है, यदि इस बार हम अपना गांव का बेटा को समर्थन नहीं करेंगे तो हमारी आने वाली पीढ़ियों को हम क्या जबाव देंगे? आने वाली पीढ़ी हमसे सवाल करेगी कि 35 साल तक बाहरी लोग ईचागढ़ में कैसे विधायक बनते रहे. उन्होंने कहा कि यह ईचागढ़ के माथे पर लगे कलंक को मिटाने का सबसे बेहतर अवसर है. इस मौके पर भाजपा नेता देवाशीष राय, आजसू केंद्रीय सचिव मांझी साव, भाजपा वरिष्ठ नवकिशोर महतो, ठाकुरदास महतो, सरदीप लायक, पूर्व जिला परिषद डॉ भूषण मुर्मू, अनिल सिन्हा, मनोरंजन महतो, जगदीश महतो, गोपेश महतो, तुलसी महतो आदि मौजूद थे.