न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गोड्डा जिला में भी आरक्षण संशोधन के खिलाफ़ सड़कों पर जेएमएम और भीम आर्मी उतर गए है, गोड्डा जिला के कारगील चौक को जाम कर सड़क पर बैठ गए है. देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा, अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति के आरक्षण पर संशोधन किए जाने को लेकर, देश के विभिन्न संगठनों द्वारा आज भारत बंद का आहवान किया गया है, इसको लेकर गोड्डा जिला में भी विभिन्न संगठनों सहित जेएमएम और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतरकर जगह-जगह चक्का जाम किया गया है. साथ ही जेएमएम के कार्यकर्ता मुख्य चौक पर धरने पर बैठे गए है, जिसे मुख्य चौक पूर्ण रूप से आवागमन ठप्प हो गया है.
बाजार बंद कराने सड़कों पर उतरे ST और OBC छात्र
आरक्षण संशोधन के विरोध जहां आज देश के विभिन्न संगठनो द्वारा भारत बंद किया गया है, इसको लेकर जगह- जगह विभिन्न संगठनों सहित राज्य के महागठबंधनो द्वारा चौक चौराहों पर धरना प्रदर्शन कर चक्क जाम किया गया है, तो वही गोड्डा जिला में ST छात्र संघ व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने लाठी डंडे से लेस होकर बाजार के सभी दुकानें बन्द करवाया.