झारखंडPosted at: फरवरी 12, 2025 फ्रीबीज पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर JMM के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने दी प्रतिक्रिया, कहा- इस परिपाटी की शुरुआत केंद्र सरकार ने की
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहरी क्षेत्रों में बेघर लोगों के आश्रय के अधिकार से जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि लोग चुनाव के पहले फ्रीबाजी की घोषणा के कारण काम करना छोड़ देते है. ऐसे वह इसलिए करते है क्योंकि उन्हें मुफ्त राशन और पैसे मिलते है. सुप्रीम कोर्ट के इस टिप्पणी को लेकर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि फ्रीबीज परिपाटी की शुरुआत आखिर केंद्र सरकार ने की है. इसके लिए केंद्र सरकार पूरे तरीके से जिम्मेदार है. राज्यों के समक्ष अपनी मजबूरी होती है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों पर इसे एलकार चर्चा करनी चाहिए.