झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शनिवार से जिले के 311 स्थानों पर लगेगा शिविर
कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत शनिवार से शिविर का आयोजन होना है. इसको लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के साथ बैठक किया. उन्होंने कहा कि जिले के 311 स्थानों पर कल से शिविर लगेगा. इसका क्षेत्र में व्यापक प्रचार–प्रसार करें. इस क्रम में उन्होंने सेविका-सहायिकाओं से योजना के फार्म वितरण की भी जानकारी ली. कहा कि फार्म निःशुल्क हैं, इसके लिए आवेदिका से किसी तरह का कोई राशि नहीं लेना है. अगर कहीं से किसी तरह की ऐसी सूचना प्राप्त होती हैं, तो संबंधित सेविका–सहायिका के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त ने आमजनों से भी अपील किया है कि,अगर कोई झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के फार्म के बदले राशि की मांग करता है, तो उसकी शिकायत संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/सीडीपीओ/जिला समाज कल्याण पदाधिकारी/सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आदि को करें. संबंधित के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
239 पंचायत सहित 311 शिविर का होगा आयोजन-
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) के तहत 3 से 10 अगस्त तक जिले के सभी 239 पंचायतों एवं चास नगर निगम, बीएस सिटी एवं फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में 72 स्थानों कुल 311 शिविर का आयोजन होना है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
5 सेविकाओं को लगी फटकार, दिया अंतिम चेतावनी-
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत फार्म के बदले राशि की मांग करने की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित सेविकाओं को समाहरणालय बुलाकर कड़ी फटकार लगाई गई. साथ ही, उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए अंतिम चेतावनी दी गई है.