झारखंड » बोकारोPosted at: अप्रैल 25, 2025 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में चंदनकियारी प्रखंड में रैली निकाल कर किया गया विरोध प्रकट
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़ 11 भारत
बोकरो/डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार की शाम चंदनकियारी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव महाल में पंचायत समिति सदस्य नितेश शेखर एवं ग्रामीणों द्वारा अक्रोश व्यक्त करते हुए रैली के माध्यम से विरोध प्रकट किया. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्दोष भारतीयों को मौत के मुंह में धकेलकर उनके परिवार को बेसहारा करनेवाले आतंकी संगठन व आतंकियों के आका पाकिस्तान को सबक सिखाने का आग्रह केंद्र सरकार से किया. दूसरी ओर कैंडल मार्च कर उन बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को सरकारी सहयोग दिलाने की मांग की गई. इस दौरान ग्रामीणों में काफी आक्रोश दिख रहा था. जो देश में आतंक का सफाया के साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों , रोहंगिया मुसलमान व संदिग्ध लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे थे. इस मौके पर पूर्व मुखिया युगल किशोर शेखर, विमान चटर्जी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित है.