राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल/डेस्क: तेली साहू समाज संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने लोकहित अधिकार पार्टी के झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष, सह श्री शिव स्वास्थ एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी बोकारो जिला बेरमो अनुमंडल निवासी जोधन नायक को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है. इसके लिए जोधन नायक ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करने मे खरा उतरने का प्रयास करूंगा, तेली साहू समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा.
इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले में श्री शिव स्वस्थय एवं शिक्षा सेवा ट्रस्ट के सचिव सह संस्थापक भुनेश्वर साहू, के अलावे झारखंड के विभिन्न जिला एवं विधानसभा से अनिल गुप्ता, विनोद कुमार साव, सुदामा साव, सुरेश साव, दीपक कुमार, विकास साव, एवं लोकहित अधिकार पार्टी के बोकारो जिला संयोजक संतोष साव समेत कई समाजसेवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देने के लिए फोन एवं घर आना जाना शुरू कर दिए. और खुशी की लहर धड़ल्ले से खासतौर पर बेरमो बोकारो की और दौड़ पड़ी, एवं लोगों का चेहरा पर मुस्कान देखा जा रहा है, ऐसा मानना है.