संदीप बरनवाल/न्यूज11भारत
गावां/डेस्क: भाकपा माले के द्वारा गावां प्रखंड के पसनौर, जोड़ासिमर आदि स्थानों पर जोहार झारखंड संकल्प पदयात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं, भ्र्ष्टाचार आदि के खिलाफ आवाज बुलंद किये. मौके पर उपस्थित आरवाईए के जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने कहा कि सरकार के द्वारा विधवा, वृद्ध व असहाय दिव्यांगों को पेंशन नही दिया जा रहा है. स्थानीय सांसद विधायक को इसका जवाब देना चाहिए. कहा कि 16 जनवरी को महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर होने वाले संकल्प सभा में इन तमाम मुद्दों पर आवाज बुलंद किया जाएगा. मौके पर आनन्दी यादव, रंजीत यादव, सुरेश दास, उमेश राय, दिनेश राजवंशी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.