न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड में सरकारी नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 863 पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है. आपको बता दें, JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) ने इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के लिए आवेदन की तिथि की है. JSSC ने कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद के लिए कुल 863 पदों के लिए संशोधित तिथि जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार या अभ्यर्थी JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 11 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 तक रजिस्ट्रेशन या अपना आवेदन भर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार 13 अगस्त तक परीक्षा शुल्क (100 रुपये) का भुगतान कर सकते हैं
जानें, कितनी होगी शैक्षणिक योग्यता
परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंटरमीडिएट या +10 पास होना जरूरी है. बात करें उम्मीदवारों के उम्र सीमा की तो परीक्षा के लिए कट ऑफ डेट न्यूनतम उम्रसीमा की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी. जबकि अधिकतम उम्रमा की गणना 1 अगस्त 2019 से की जाएगी. बता दें, इन पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल निर्धारित है. परीक्षा के लिए JSSC की तरफ से सिलेबस भी जारी कर दिया गया है.
JSSC ने जारी किया परीक्षा के लिए सिलेबस
बता दें, विभिन्न विभागों में कुल 863 पदों पर नियुक्ति की जानी है. जिन विभागों पर नियुक्ति की जानी है उसमें खान निदेशालय, श्रम विभाग, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (Polytechnic), नगर विकास विभाग सहित अन्य पर होगी. कौशल परीक्षण आशुलिपिक परीक्षा में सफल होने पर उम्मीदवारों को हिंदी आशुलेखन में प्रति मिनट 80 शब्द और हिंदी टंकन में प्रति मिनट की गति से 30 शब्द होनी चाहिए. इसके अलावे ST/SC को हिन्दी की परीक्षा में प्रति मिनट 25 शब्द हिन्दी में जबकि 10 मिनट में 250 शब्द में कंप्यूटर पर टंकित (टाइपिंग) करना होगा. इसमें सफलता हासिल करने के लिए दो प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए.
ऑब्जेक्टिव होंगे सभी प्रश्न
बता दें, मुख्य परीक्षा एक ही चरण में होगी. जिसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव एवं बहुविकल्पीय होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक 3 होगा. यानी सभी सवालों के जवाब सही होते हैं तो सभी के 3 अंक मिलेंगे. और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती होगी. भाषा विषय को छोड़कर दूसरे अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी यह इंग्लिश (अंग्रेजी) में होंगे. आपको बता दें, मुख्य परीक्षा के लिए 3 पत्र होंगे. जिसकी परीक्षा 3 शिफ्ट में होगी. सभी परीक्षा के पत्र के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे होगी.