अनवर शरीफ/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले जहां सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारी में जुटे हैं. वही सभी राजनीतिक दल के नेता पिछले 5 वर्षों में किया. काम का दाम मांगने के लिए पार्टी आल्हा कमान दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. इसी क्रम में बहरागोड़ा विधानसभा से भाजपा नेता काबू दत्ता ने अपनी दावेदारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के समक्ष प्रस्तुत की हैं.
जहां काबू दत्ता पिछले 15 वर्षों से पार्टी का कार्यकर्ता बनकर लोगों की समस्याओं का समाधान एवं आंदोलन करते रहते हैं. जहां उनका कहना है कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता हैं. वही बंगाल सीमा से आने वाले हाथियों की समस्या का सामना यहां के किसान और ग्रामीण करते हैं. जहां किसानों को उचित दाम नहीं मिल पा रहा है जो उनका चुनावी एजेंडा हैं.