न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिरसा मुंडा आदिवासी उद्यान में विश्व आदिवासी दिवस पर हो रहे दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम का एक साथ बैठकर लुफ्त उठाया. दोनों इस दौरान राजनीतिक गहमागहमी से दूर काफी सहज और आनंदमय नजर आए. इसके साथ ही दोनों ने हल्के-फुल्के अंदाज में एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी खींचवाई.
राज्यपाल संतोष गंगवार ने इस समारोह का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद राज्यपाल को जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन विदाई देकर लौट रहे थे तो बिरसा मुंडा आदिवासी उद्यान के गेट पर एक आदिवासी युवक आवाज लगाकर हवाई मिठाई बेच रहा था. युवक पर मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की नजर गई तो मुख्यमंत्री ने खाने की इच्छा जताई. फिर हवाई मिठाई खरीदकर कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन को खिलाया. वहां मौजूद लोग इस दौरान हैरान होकर मुस्कुराने लगे तो मुख्यमंत्री ने कहा कि बचपन की याद आ गई.
मुख्यमंत्री ने इससे पहले झारखंड आदिवासी महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमने एक ऐसे धरती पर जन्म लिया. जिसको वीरों की धरती कहा जाता है. जहां भगवान बिरसा मुंडा जैसे वीर शहीद हमारे पूर्वजों के रूप में हैं, जिन्होंने अपने आप को यहां के आदिवासियों-मूलवासियों के लिए कुर्बान किया.