झारखंडPosted at: जुलाई 31, 2024 बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से ED दफ्तर लाया गया कमलेश, कांके लैंड स्कैम मामले में होगी पूछताछ
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः लैंड स्कैम मामले में ED की रिमांड पर कमलेश को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से ईडी दफ्तर लाया गया. ED चामा मौजा की जमीन का फर्जी पेपर बनाकर खरीद बिक्री मामले में कमलेश से पूछताछ कर रही है. कांके अंचल के CO, CI और शेखर कुशवाहा से उसके संबंधों को लेकर भी पुछताछ की जा रही है. बता दें कि कमलेश के ठिकानों पर ईडी के द्वारा रेड के दौरान 1 करोड़ रुपए कैश और 100 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे.