न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ईडी ने रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जमीन माफिया कमलेश कुमार के खिलाफ जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश ने वर्ष 2020 से 2024 के बीच 85.53 करोड़ रुपये की जमीन की हेराफेरी की है. ईडी ने कोर्ट को इससे संबंधित सबूत भी दिया है.
कमलेश से तत्कालीन सीओ ने की थी 03 जमीन की डील
कांके अंचल जमीन घोटाला मामला में कमलेश से तत्कालीन सीओ ने 03 जमीन की डील की थी. इसके एवज में तत्कालीन सीओ दिवाकर द्विवेदी को साढ़े 3 करोड़ रुपए मिले थे. कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण जायसवाल ने रुपए का कलेक्शन किया था. रुपए को गिनने का फोटो भी ईडी ने कोर्ट को सबमिट किया. वहीं एनआईसी से ऑनलाइन डेटा भी टेम्पर करने का काम सीओ दिवाकर द्विवेदी ने किया. एक जमीन की डील कमलेश से सीओ जयकुमार राम ने की.
बता दें कि जमीन घोटाला मामले में ED ने कमलेश कुमार सहित छह के विरुद्ध सितंबर महीने में पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. जिनके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की गई थी उनमें कमलेश कुमार के अलावा धनबाद के डीटीओ सह कांके के पूर्व अंचलाधिकारी दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, कांके के अंचलाधिकारी जय कुमार राम, जमीन दलाल अमरेंद्र कुमार दुबे व अन्य निजी सहयोगी अरविंद कुमार साहू तथा रेखा देवी शामिल हैं.