प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़ 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो में प्रखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में में बीते शनिवार की रात को प्राकृति पर्व करमा पूजा काफी उत्साह से श्रद्धा भक्ति के साथ धूम धाम से मनाया गया. यह पर्व भादो महीना के शुक्ल पक्ष के एकादशी के दिन मनाया जाता है. करमा पूजा के दिन बहनों द्वारा भाई के सुख समृद्धि और दीर्घायु की कामना के लिए करम पेड़ की डाली गाड़कर विधि विधान से पूजा किया गया. खास करके आदिवासी समुदायों के बीच करम पूजा काफी धूमधाम से मनाया गया. करमा पूजा को लेकर बीते शाम के समय गांव के पहान पुजार,बड़े बुजुर्ग युतियां नए वस्त्र पहनकर मांदर बजाते,नाचते गाते हुए करम डाली काटने के लिए भरनो के नवाटोली स्थित करम पेड़ के समीप पहुँचे. वहां पहुंचकर करम पेड़ का पूरे श्रद्धा से पूजा-अर्चना करके पेड़ में चढ़कर तीन डालियां काटा गया और करम की डाली लेकर नगर भृमण करते हुए करम को घर के आंगन और आखाड़ें में विधिपूर्वक गाड़ा गया. उसके बाद रात में बहनें सजी हुई थाली लेकर डाली के चारों ओर बैठकर विधिवत पूजा किये. और करम राजा से प्रार्थना कर अपने भाईयों को सुख समृद्धि देने और उनकी दीर्घआयु की कामना की,जहां अखाड़ों में करम डाली का पहान पूजारों के द्वारा और घरों के आंगन में गाड़ा हुआ करम डाली की पूजा आचार्यो के द्वारा विधिवत करा कर करम पूजा की कथा कहानी श्रद्धालुओं को सुनाया. पूजा के बाद सभी लोग रातभर गीत नृत्य करते हुए उत्सव मानाया और रविवार की सुबह पास के नदी,तालाब में करम डाली विसर्जित कर दिया गया.