राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें संकुल के विजेता एवं उप विजेता कुल 12 विद्यालय के रसोईया भाग लिये. इस आयोजन में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया, बीइईओ विजया लक्ष्मी व बीपीओ मनमोहन साहु ने सभी मेजों का निरीक्षण किया तथा भोजन का स्वाद भी चखा.
प्रतियोगिता में मोटा अनाज रागी का बहुत सा वेराइटी देखने को मिला. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि इसी तरह विद्यालय में भी कम खर्चों में अच्छा भोजन बच्चों को मिलना चाहिए. प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसमानों को प्रथम पुरस्कार दो हजार रुपैया देकर सम्मानित किया. वही दूसरे स्थान पर राजकीय मध्य विद्यालय टुनगांव को एक हजार रुपैया, तृतीय पुरस्कार लुथेरन उच्च विद्यालय गोविन्दपुर को एक हजार रुपैया पुरस्कार स्वरूप दिया गया.
संकुल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का दिनांक 8/02/2025 को जिला स्तर पर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिला स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागियों को पांच हजार रुपैया एवं द्वितीय प्रतिभागियों को तीन हजार रुपैया पुरस्कार दिया जाएगा.
यह प्रतियोगिता वर्ष में एक बार विद्यालय स्तर पर भोजन के गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए आयोजित किया जाता है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कस्तुरबा की वार्डेन रश्मि कुमारी, प्रखंड साधन सेवी सूर्यकांत कुमार, संकुल साधन सेवी संदीप कुमार सिंह, पवन कुमार काश्यप, आलोक शंकर वर्मा, दिलीप कुमार काश्यप एवं मध्यान्ह भोजन के आपरेटर सुजीत कुमार पाढ़ी कि अहम भूमिका रही.