न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: खूंटी मनरेगा घोटाला मामले में पल्स हेल्थकेयर अस्पताल का प्रतिनिधित्व उड़ीसा निवासी रिजवान नजीर करेगा. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने इजाजत दे दी है. रिजवान नजीर कोर्ट की होने वाली कार्यवाही में उपस्थित होंगे. याचिकाकर्ता के निदेशक मंडल की 31 जुलाई 2024 को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ था.
मेसर्स पल्स संजीवनी हेल्थकेयर की ओर से कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. जिसपर हुई सुनवाई पर कोर्ट ने आदेश दिया. बता दें कि अभिषेक झा के पल्स अस्पताल को ईडी ने अटैच किया था. मामले को लेकर ईडी ने 6 और 7 मई 2022 को कार्रवाई की थी. IAS पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा, CA सुमन कुमार सिंह के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी. छापेमारी में CA सुमन कुमार सिंह के ठिकाने से ED ने 19.31 करोड़ कैश बरामद किया था.