न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः किम कार्दशियन बहन क्लोई कार्दशियन के साथ हाल ही में मुंबई आईं. यहां उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अटेंड की और अंबानी की शादी के बाद मुंबई ने एक इस्कॉन मंदिर का दौरा किया.
मुंबई के इस्कॉन मंदिर से सामने आई, इन तस्वीरों में इन विदेशी हसीनाओं का अलग अंदाज दिखा गया है जो भारतीय फैन्स के दिलों को जीतने के लिए काफी है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें अब लोगों के दिलों को छू रही हैं. किम और क्लोई की ये श्रद्धा-भक्ति और गरीबों के लिए प्यार देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनके फैन हो गए हैं
जहां, मंदिर में वे गरीब बच्चों को खाना खिलाती नजर आई. किम कार्दशियन और उसकी बहन क्लोई कार्दशियन के साथ जय शेट्टी मौजूद थे. उनके हाथ में खाने की बाल्टियां दिख रही हैं और वो बच्चों को खाना परोसती दिख रही हैं. इस दौरान ये बच्चों के साथ बातचीत करने की भी कोशिश करती दिख रही हैं.