झारखंडPosted at: सितम्बर 03, 2024 कोडरमा - झुमरी तिलैया समेत कई इलाकों में भरा बारिश का पानी, बढ़ा डेंगू मलेरिया का खतरा
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़ भारत
कोडरमा/डेस्क: कोडरमा मलेरिया और डेंगू को लेकर कोडरमा स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में दिख रहा हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को मलेरिया और डेंगू से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा हैं . कोडरमा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज ने बताया कि मलेरिया और डेंगू से बचाव हेतु घर-घर सर्वे किया जा रहा हैं और लोगों से बरसात के जमा पानी को डिस्ट्रॉय करने की सलाह दी जा रही हैं. इसके साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही हैं कि अगर किसी व्यक्ति में मलेरिया और डेंगू के लक्षण पाए जाए तो वे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और अपनी जांच कराए ,इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए मुकमल व्यवस्था की गई हैं . आपको बता दें कि जिले में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्तिथि उत्पन्न हो गई हैं जिससे मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ गया हैं ऐसे में लोग इसकी चपेट में न आए उसके लिए कोडरमा स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हैं और लगातार लोगों को मलेरिया और डेंगू से कैसे बचें इसके लिए जागरूकता अभियान चला रहा हैं .लगातार बारिश से कई इलाकों में जल जमाव हो गया है जिससे डेंगू और मलेरिया का खतरा काफी बढ़ गया है.