आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क: सतगावां प्रखंड के भखरा गाँव में रविवार को आईटीबीपी के कमाडेंट अनंत नारायण दत्ता के निर्देश पर डिप्टी कमांडेट ज्योति प्रकाश,सहायक कमांडेट दिगार शेख,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुराधा कुमारी ने शहीद संतोष कुमार पासवान की प्रतिमा का अनावरण किया. भखरा निवासी संतोष कुमार पासवान 25 जून 2013 को उत्तराखंड के केदारनाथ में आये आपदा में बचाव व राहत कार्य के दौरान हेलीकाप्टर क्रैश होने के कारण शहीद हो गए थे.डिप्टी कमाडेंट ज्योति प्रकाश ने कहा कि शहीद राष्ट्र की अनमोल धरोहर हैं और हमें शहीदों को पूरा मान सम्मान देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भखरा गाँव सहित पूरा सतगावां वीरों की खान है और यहां के कई सैनिक देश की सरहदों पर भारत मां की सेवा में तैनात हैं.उन्होंने कहा कि आईटीबीपी में तैनात शहीद संतोष कुमार पासवान महान देशभक्त थे,जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी.उन्होंने कहा कि ऐसे महान देशभक्तों पर हमें न केवल गर्व है,बल्कि युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां के वीर जवानों ने हमेशा से दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उनसे जमकर मुकाबला किया है और गोली पीठ में नहीं बल्कि छाती में खाते हुए अपनी कुर्बानियां दी हैं, जिससे यह साबित होता है कि यहां का जवान बहादुर और निडर है.
डिप्टी कमांडेंट ज्योति प्रकाश ने शहीद संतोष कुमार पासवान के परिजनों को आईटीबीपी प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.वहीं ग्रामीणों की मांग पर प्रमुख ललिता देवी की ओर से गांव के स्मारक स्थल पर बहुत ही जल्द बाउंड्रीवाल का निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया. प्रतिमा अनावरण के मौके पर आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट ज्योति प्रकाश,सहायक कमाडेंट दिगार सिंह,आईटीबीपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनुराधा कुमारी, सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार,संदीपकुमार,थाना प्रभारी विजय गुप्ता सहित आईटीबीपी के दर्जनों जवानों ने शहीद संतोष कुमार पासवान की प्रतिमा पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रदासुमन अर्पित किए.इस अवसर पर शहीद की माता देववंती देवी व पिता देवनारायण पासवान को शॉल सहित मोमेंटम भेंट कर सम्मानित किया.
वहीं पासवान नवयुवक संघ भखरा की ओर से उपस्थित आईटीबीपी के डिप्टी कमाडेंट ज्योति प्रकाश, सहायक कमाडेंट दिगार शेख,आईटीबीपी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पदाधिकारी डॉ अनुराधा कुमारी, सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों व जवानों को अंग वस्त्र देकर व शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी मनोज भगत ने किया वहीं इस अवसर पर सेवानिवृत बीडीओ अरुण पासवान,सीएच हाई स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार,शंकर पासवान,गौत्तम पासवान,मान सिंह पासवान,शिवनाथ पासवान,कल्याण पासवान,राजेश पासवान,यमुना पासवान,संतोष पासवान,ऋषि राजन,बबलू कुमार,अशोक राजवंशी,रामावतार चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.