Friday, Mar 21 2025 | Time 04:00 Hrs(IST)
झारखंड


सेना के हवलदार पर दर्ज मामले की जांच करेंगे कोल्हान डीआईजी, डीजीपी ने दिया आदेश

सेना के हवलदार पर दर्ज मामले की जांच करेंगे कोल्हान डीआईजी, डीजीपी ने दिया आदेश

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: जुगसलाई थाने में बागबेड़ा के निवासी सैनिक सूरज राय और उनके चचेरे भाई विजय राय के साथ हुई अभद्रता, मारपीट और जेल भेजे जाने की घटना की उच्च स्तरीय जांच आदेशित की गई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बुधवार को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. डीजीपी ने कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे को निर्देशित किया है कि वे इस मामले की गहन जांच (अनुसंधान) करें. जांच के दौरान अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

सैनिकों द्वारा कानून उल्लंघन की स्थिति में, डीजीपी ने कहा कि यदि कोई सैनिक कानून तोड़ता है, तो पुलिस को इसे नजदीकी आर्मी यूनिट को सूचित करना चाहिए, और सैनिक को सेना के अधिकार क्षेत्र में सौंप देना चाहिए, जहां सेना अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगी.

 

सूरज राय कश्मीर के अखनूर में हवलदार के पद पर तैनात हैं, जबकि उनके चचेरे भाई विजय राय हैं. सूरज राय के परिवारवालों का आरोप है कि 14 मार्च को जुगसलाई थाने की गाड़ी चलाने वाले एक युवक, छोटू, से विजय राय का विवाद हुआ था. पुलिस ने विजय राय को थाने बुलाया था, और सूरज राय भी उनके साथ गए थे. जैसे ही सूरज राय थाने पहुंचे, पुलिसकर्मी गुस्से में आ गए और दोनों के साथ अभद्र व्यवहार किया. परिवार का आरोप है कि सूरज राय के साथ मारपीट भी की गई और बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया. हालांकि, मंगलवार को सूरज राय को जमानत मिल गई और वे रिहा हो गए.

 


 

 
अधिक खबरें
प्रशिक्षु IAS अधिकारियों ने राज्यपाल संतोष गंगवार से की मुलाकात, अधिकारियों ने साझा किये अपने अनुभव
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 5:06 AM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर राज्यपाल ने अधिकारियों से संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहने का संदेश दिया. राज्यपाल ने कहा कि 15 नवंबर, 2000 को झारखंड राज्य का सृजन हुआ, लेकिन लेकिन राज्य के विकास हेतु बहुत कार्य करने होंगे. उन्होंने अधिकारियों को राज्य की जनजातीय आबादी के उत्थान के प्रति विशेष संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. राज्यपाल से प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए झारखंड में प्रशिक्षण के दौरान मिले अवसरों और सीख पर चर्चा की.

छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 5:21 AM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान उनके बीच विभिन्न विषयों / मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की एवं विधायक रामचन्द्र सिंह भी मौजूद थे.

घूस लेते गिरफ्तार इंजीनियर साहिल रतुसरिया को कोर्ट में किया गया पेश, घूस लेते रंगे हाथों धराया था
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 5:41 AM

40 हजार 500 घूस लेते गिरफ्तार इंजीनियर साहिल रतुसरिया को कोर्ट में पेश किया गया. बुधवार को सीबीआई ने उसे घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद इंजीनियर के नामकुम स्थित घर पर छापेमारी की थी. इंजीनियर साहिल रतुसरिया एक ठेकेदार के बिल सेटलमेंट करने के एवज में 54 हजार घुस की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की थी. सीबीआई ने सत्यापन कर घूस की रकम के साथ उसे गिरफ्तार किया.

जमीन विवाद में सुनील उरांव की हुई  निर्मम  हत्या मामले में बहस पूरी,  29 मार्च को कोर्ट सुनाएगा फैसला
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 6:17 AM

जमीन विवाद में 30 वर्षीय सुनील उरांव की हुई निर्मम हत्या मामले में 29 मार्च को कोर्ट का फैसला आयेगा. अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट में बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने जजमेंट के लिए 29 मार्च की तिथि निर्धारित की है. मामले में 3 आरोपी महेश उरांव, शिवराज उरांव और गोविंद उरांव ट्रायल फेस कर रहे है.

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन, DIG कार्मिक नौशाद आलम समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
मार्च 20, 2025 | 20 Mar 2025 | 7:35 AM

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड पुलिस परिवार के तमाम सदस्य इफ्तार पार्टी में मौजूद रहे. इफ्तार पार्टी के कार्यक्रम में DIG कार्मिक नौशाद आलम, समाज सेवी, IPS अधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे.