झारखंडPosted at: मार्च 20, 2025 घूस लेते गिरफ्तार इंजीनियर साहिल रतुसरिया को कोर्ट में किया गया पेश, घूस लेते रंगे हाथों धराया था
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 40 हजार 500 घूस लेते गिरफ्तार इंजीनियर साहिल रतुसरिया को कोर्ट में पेश किया गया. बुधवार को सीबीआई ने उसे घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद इंजीनियर के नामकुम स्थित घर पर छापेमारी की थी. इंजीनियर साहिल रतुसरिया एक ठेकेदार के बिल सेटलमेंट करने के एवज में 54 हजार घुस की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई से की थी. सीबीआई ने सत्यापन कर घूस की रकम के साथ उसे गिरफ्तार किया.