न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाई कोर्ट ने कोलकाता कैश कांड में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की भूमिका की सीबीआई द्वारा जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने याचिकाकर्ता द्वारा सौंपी गई एक ऑडियो सीडी को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया है और मामले की जांच कर 14 अक्टूबर तक काउंटर एफिडेविट दाखिल करने को कहा हैं.
यह मामला 2016 के राज्यसभा चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग से जुड़ा हैं. याचिकाकर्ता दानियाल दानिश ने इस चुनाव के दौरान कथित तौर पर हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग करते हुए हाई कोर्ट में क्रिमिनल रिट दायर की थी. सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ता के वकील ने अदालत को जानकारी दी कि उन्हें इस मामले में प्रबंधन करने और याचिका वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा हैं.
याचिकाकर्ता के अनुसार, मो. नेहाल नामक व्यक्ति ने उनके घर आकर याचिका वापस लेने का प्रस्ताव दिया और कहा कि राज्य के डीजीपी से मिलने पर उनकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी. याचिकाकर्ता द्वारा बातचीत की ऑडियो सीडी अदालत में सौंपी गई, जिसमें डीजीपी अनुराग गुप्ता की भूमिका की जांच की मांग की गई हैं.
इसके अलावा कोर्ट ने 2016 के राज्यसभा चुनाव में कथित हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल अनुराग गुप्ता और तत्कालीन मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका की प्रति भी सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया हैं. वहीं राज्य सरकार की ओर से दाखिल आपत्ति को भी सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया गया हैं.