झारखंडPosted at: जुलाई 04, 2024 जमीन घोटाला मामलाः JMM नेता अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर अब 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जमीन घोटाला मामले जेल में बंद आरोपी JMM नेता अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर आज (4 जुलाई) आंशिक सुनवाई हुई. मामले में पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 12 जुलाई की तारीख निर्धारित की है. जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतू तिर्की को ईडी ने 16 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद से अंतू तिर्की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. बता दें, जमीन घोटाला में अपनी गिरफ्तारी के 76 दिनों के बाद अंतू तिर्की ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाते हुए याचिका दर्ज कराई है.