न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में चेशायर होम रोड की जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम केस के आरोपी रांची के पूर्व DC छवि रंजन और न्यूक्लियस मॉल के मालिक व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई हुई. ED की ओर से सोमवार की सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया. इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 अगस्त निर्धारित की.
बता दें कि रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, अमित अग्रवाल, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम और दिलीप घोष को रांची के बड़गाईं अंचल के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री से जुड़े इस केस में ED ने गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही सभी के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को भी गिरफ्तार करके ED ने जेल भेज था. फिलहाल विष्णु अग्रवाल जमानत पर है.