न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः कांके के नगड़ी चामा में स्थित पुलिस हाउसिंग कालोनी की जमीन पर हुए लैंड स्कैम मामले की जांच में अब ईडी के रडार पर कमलेश का गहरा राजदार उमेश भी आ गया है. जानकारियों के अनुसार ईडी की टीम उमेश को तलाश रही है लेकिन उमेश अंडरग्राउंड हो गया है. इधर, नगड़ी चामा के स्थानीय लोगों का कहना है कि कमलेश जिस भी आदिवासी जमीन को हड़पने का काम करता था उसमें उमेश भी शामिल रहता था. दोनों पार्टनर हैं और कमलेश की सभी गड़बड़ियों में उमेश गहरा राजदार रहा है.
लॉ कालेज के पीछे भी इसी सिंडीकेट का कब्जा
विदित हो कि कांके स्थित लॉ कालेज के ठीक पीछे रिवर व्यू नामक एक प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. चामा का मामला सामने आने के बाद लोग मुखर हो गए हैं और आरोप खुलकर लगा रहा हैं कि इसी सिंडीकेट का हाथ लॉ कालेज के पीछे की जमीन पर भी है. दबंगों के सहारे जमीन पर कब्जा किया गया जिसकी शिकायत कई बार तत्कालीन अंचल कार्यालय और थाना को दी गयी लेकिन पदाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि स्थानीय थाना में भी कमलेश के नाम पर शिकायत करने जाने वाले को डराकर भगा दिया जाता रहा है.
रिवर व्यू प्रोजेक्ट के नाम से 30 एकड़ गैरमजूरवा जमीन पर कब्जा
कांके के रिग रोड स्थित नगड़ी मौजा में लॉ यूनिवर्सिटी के पीछे बनाए गए रिवर व्यू गार्डन प्रोजेक्ट के भीतर 30 एकड़ से ज्यादा गैरमजरुआ, बकाश्त भुईंहरी और सीएनटी किस्म की जमीन घेरी गई है. इनमें 23 एकड़ 83 डिसमिल जमीन गैरमजरुआ किस्म की है. 2021 में कार्रवाई के नाम पर महज एफआइआर भी दर्ज करायी गयी थी जिसक जांच अधिकारियों ने मिलकर दफन कर डाली. गौरतलब है कि इस जमीन घोटाले की जांच एसीबी भी कर रही थी. जबकि जमीन माफिया कमलेश पर जुमार नदी की जमीन व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के आरोप में एफआइआर दर्ज है.
2021 में इस घेरी गई जमीन की आफलाइन और आनलाइन पंजी टू की स्थिति
-खाता 89, प्लॉट नंबर 2325, 47 डिसमिल, भीड़ा उरांव की जमीन : आनलाइन पंजी टू में अलग डाटा
-खाता 101, प्लॉट नंबर 2307, 22 डिसमिल, गोयंदा उरांव की जमीन : आनलाइन पंजी टू में यासीन वगैरह। (सवाल-आदिवासी जमीन गैर आदिवासी को कैसे मिली)
-खाता 267, प्लॉट नंबर 2338, 1.24 एकड़, बकाश्त भुईंहरी जमीन : आनलाइन पंजी टू में हबीबन वगैरह (सवाल-बकाश्त भुईंहरी जमीन की कैसे खरीद-बिक्री हुई) इन जमीनों का नहीं है आनलाइन रिकार्ड :
-खाता 323, प्लॉट नंबर 2303, 89 डिसमिल, बकाश्त भुईंहरी जमीन :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 136, प्लॉट नंबर 2308, 39 डिसमिल, गैरमजरुआ :: आनलाइन पंजी टू में जीरो प्लॉट, जीरो रकबा
-खाता 136, प्लॉट नंबर 2381, 20.20 एकड़, गैरमजरुआ :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 142, प्लॉट नंबर 2309, 82 डिसमिल, गैरमजरुआ :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 236, प्लॉट नंबर 2323, 1.14 एकड़, बकाश्त भुईंहरी जमीन :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 314, प्लॉट नंबर 2306, 64 डिसमिल, बकाश्त भुईंहरी जमीन :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 283, प्लॉट नंबर 2276, 60 डिसमिल, बकाश्त भुईंहरी पहनई जमीन :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 322, प्लॉट नंबर 2304, 1.15 एकड़, बकाश्त भुईंहरी जमीन :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 237, प्लॉट नंबर 2328, 1.41 एकड़, गैरमजरुआ भुईंहरी पहनई जमीन :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 237, प्लॉट नंबर 2327, 46 डिसमिल, गैरमजरुआ भुईंहरी पहनई जमीन :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं
-खाता 285, प्लॉट नंबर 2277, 55 डिसमिल, गैरमजरुआ भुईंहरी पहनई जमीन :: आनलाइन पंजी टू में रिकार्ड नहीं