झारखंडPosted at: नवम्बर 21, 2024 उषा मार्टिन से जुड़ा लीज आवंटन घोटाला मामला, रिटायर्ड IAS अरुण कुमार सिंह को CBI की विशेष कोर्ट से समन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उषा मार्टिन से जुड़ा लीज आवंटन घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अरुण कुमार सिंह के खिलाफ सीबीआई की विशेष कोर्ट ने समन जारी किया है. सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 20 दिसम्बर को होगी. बता दें कि लीज आवंटन से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला साल 2005 का है. उषा मार्टिन कंपनी को पश्चिमी सिंहभूम जिले के घाटकुरी में एक लौह अयस्क की खदान आवंटित की गई थी. आवंटन में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगे थे. मामले में रिटायर्ड IAS अरुण कुमार सिंह के अलावा तत्कालीन खनन निदेशक इंद्रदेव पासवान समेत तीन अन्य को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. अरुण कुमार सिंह खनन विभाग के तत्कालीन सचिव थे.