नीरज कुमार साहू/न्यूज11भारत
गुमला/डेस्क: बसिया अनुमंडल के बसिया और कामडारा प्रखंड कार्यालय प्रांगण में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुमला सीजीएम मनोरंजन कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजीएम मनोरंजन कुमार समेत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर सीजीएम मनोरंजन कुमार ने कहा कि पूरे राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित है. जिस प्रकार हर परिवार में एक मान्यता परंपरा होती है, उसी प्रकार समाज मे भी एक नियम है. संविधान से प्राप्त अधिकार के तहत पंचायत के सामान्य नागरिकों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए एक दूसरे की मर्यादा को सुरक्षित रखते हुए आगे बढे.
उन्होंने कहा कि आप एक दूसरे की मर्यादा को रखे तो कभी कोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. और कभी जाने की जरूरत पड़ गयी, तो एसटी एससी महिला को डालसा गुमला द्वारा 5 अधिवक्ताओं की सहायता से निशुल्क आपका केस लड़ेंगे. सरकारें अपना काम कर रही है. लेकिन आपको भी संयमित और धैर्य रखना होगा, तो सभी को उनका हक मिलेगा. कार्यक्रम को एलएडीसी जितेंद्र कुमार सिंह, मध्यस्ता पैनल के एडवोकेट संजय प्रसाद साहू, ओमप्रकाश ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण बीडीओ सुप्रिया भगत द्वारा देते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों को बतलाया गया. इस दौरान परिसंपत्ति का वितरण किया गया.