न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बिष्टुपुर स्थित LIC के ब्रांच 2 से लाखों रुपए गायब हुए हैं. वहीं तिजोरी का ताला तोडा मिला और पूरे कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे का DVR गायब है. घटना के बाद पूरे ब्रांच में कर्मचारियों के बीच हड़कंप देखने को मिला. वहीं सूत्रों कि मानें तो लगभग 55 लाख से अधिक कैश गायब होने का आशंका जताई जा रही है. सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस द्वारा पूरे कैंपस की जांच कर कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. एलआईसी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधन राकेश रंजन सिन्हा ने कहा कि सुबह जब कार्यालय खोला गया तो सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था. जब इंजीनियर सीसीटीवी देखें तो DVR गायब पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो तिजोरी भी पूरी तरह से खुला मिला और खिड़की खुला हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए हर कर्मचारी से पूछताछ कर रही है.