न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: एक बार फिरजम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. मंगलवार (22 अप्रैल) को अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर घूमने आये पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें आधिकारिक रूप से अबतक कुल 16 मौतें, 10 घायल हुई हैं.
किन-किन लोगों की गई जान, कितने लोग घायल
बता दें कि कल रात 8 बजे तक हमले में मारे गए टूरिस्टों और उनके राज्यों की जानकारी उपलब्ध कराई गई. इस घटना में महाराष्ट्र से छह लोगों की जान गई है, जिनमें पुणे के संतोष जगदाले और कौस्तुभ गणबोटे, पनवेल (मुंबई) के दिलीप देसले, अतुल मोने, हेमंत जोशी और कल्याण-डोंबिवली के संजय लेले शामिल हैं. इसके अलावा, पनवेल के माणिक पटेल और एस भालचंद्र राव गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि जगदाले की पत्नी भी इस हमले में घायल हुई हैं. नागपुर के रूपचंदानी परिवार के तीन सदस्य भी घायल हुए हैं.
मीडिया रिपोट्स के अनुसार, डोंबिवली के मोने के दो रिश्तेदार, हेमंत जोशी और संजय लेले, भी इस हमले में मारे गए हैं, जिनकी उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है. वे अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ रविवार को अहमदाबाद के रास्ते कश्मीर की यात्रा पर आये हुए थे.
अबतक कुल 16 मौतें, 10 घायल, यहां देखें पूरी लिस्ट