न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले ने देश को हिलाकर रख दिया हैं. इस हमले में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे. यह हमला 2019 के पुलवामा कांड के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा हैं. हमले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़ने का बड़ा फैसला लिया हैं. वे मंगलवार रात को जेद्दा से भारत के लिए रवाना हो गए और आज सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. फिलहाल अमित शाह अभी जम्मू-कश्मीर में है और उनके दिल्ली लौटने के बाद CCS की बैठक होगी, जिसमें इस पर फैसला लिया जाएगा.
PM मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पहले से तय रणनीतिक साझेदारी परिषद की सह-अध्यक्षता की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का मुद्दा उठाया और आतंक के खिलाफ सख्त उठाने की बात कही. सऊदी क्राउन प्रिंस ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की.
PM मोदी रात्रिभोज में नहीं हुए शामिल
जानकारी के अनुसार, मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता पूरी की लेकिन निर्धारित रात्रिभोज में शामिल नहीं हुआ. इसके तुरंत बाद उन्होंने सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा को संक्षिप्त करते हुए स्वदेश लौटने का निर्णय लिया.
डोनाल्ड ट्रंप समेत कई बड़े दिग्गजों की प्रतिक्रिया
देशभर में रोष, पहलगाम हमले पर बॉलीवुड में गुस्सा और गम
इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ आम जनता बल्कि बॉलीवुड को भी झकझोर कर रख दिया हैं. अक्षय कुमार, संजय दत्ता, अनुपम खेर, अजय देवगन समेत कई लोगों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की.
सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट मोड पर
हमले के तुरंत बाद CRPF की क्विक एक्शन टास्क फोर्स और स्थानीय सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया हैं. गृह मंत्री अमित शाह खुद श्रीनगर पहुंचकर हालात पर नजर रख रहे हैं.