न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) झारखंड प्रदेश समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान की अध्यक्षता में राजधानी के निवारणपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में लोजपा (R) में नव निर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान भी उपस्थित थे. पहली बार प्रदेश में खाता खुलने से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने विधायक जनार्दन पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान को फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया. कार्यकर्ताओं के सम्मान से अभिभूत विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के इस प्यार को में आजीवन ऋणी रहेंगे. जनार्दन पासवान ने कहा कि पार्टी के संस्थापक एवं उनके अभिभावक स्व रामविलास पासवान के सपनों को पूरा करने का वह काम करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के दिशा निर्देशन में विधानसभा में गरीब- गुरबों एवं दबे कुचलों की आवाज़ बनेंगे.
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी ने प्रदेश में एक नया कृतमान रचन का काम किया है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने कहा कि आने वाले नव वर्ष में पार्टी हर जिला से नए नए लोगों को पार्टी में शामिल कराएगी एवं सरकार की जनविरोधी नीतियों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से सड़क से लेकर सदन तक जनता की आवाज़ बुलंद करने का काम करेगी.
2024 विधान सभा की समीक्षा करते हुए बिरेन्द्र प्रधान ने कहा कि इस चुनाव में लोजपा (आर) को एक सीट चतरा विधान सभा भाजप० के शिर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया था. जिसे हमारी पार्टी ने 18418 मतों से जीतकर NDA के खाते में डालने का काम किया जिससे हमारा 100% स्ट्राइक रेट रहा. इस जीत के लिए झारखण्ड के कोने कोने से आए हुए सभी कार्यकताओं ने लोजपा (आर०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी तथा मारखंड के प्रभारी अरुण भारती जी एवं झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान जी के अथक प्रयास और जनता से निरंतर संवाद से पार्टी की जीत सुनिश्चित हुई जो सराहनीय है.
आज की इस बैठक में मुख्य रूप से जनार्धन पासवान, बिरेन्द्र प्रधान, प्रमोद सिंह, अभिषेक राय, उमेश तिवारी, आदित्य विजय प्रधान, शिवजी कुमार, राजेश रंजन वर्मा, श्रीकांत पासवान, ममता रंजन, हेमंत श्रीवास्तव, गिरधारी झा, दिनेश सोनी, प्रदीप पासवान, दिलीप कुमार (धनबाद), दिलीप पासवान, रामजी पासवान, गौरी प्रसाद यादव, बेलाल खान, कपिल पासवान इत्यादि अन्य लोग उपस्थित थे.
कार्यकर्ताओं को दिए गए टास्क
1. झारखंड के सभी जिला अध्यक्षों की उपस्थिति में 2025 में प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर शिविर लगाकर कम से कम 2000 नए सदस्यों को प्रत्येक जिला में पार्टी से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया.
2. झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में जिला प्रभारीयो की अध्यक्षता में 2025 से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रत्येक माह दिया जाएगा तथा सरकार द्वारा की गई घोषणा को लागु कराकर गरीबों दलितों एवम शोषित वर्गो को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया जाएगा.