झारखंड » रांचीPosted at: दिसम्बर 28, 2024 रांची: चरस गांजा के शौकीनों का अड्डा बना सब्जी मार्केट, 13 साल बाद भी नहीं ले पाई सरकार कोई फैसला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची का सब्जी मार्केट भवन, जिसका 13 साल पहले रांची के डिप्टी सीएम हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया था. आज अराजकता और अव्यवस्था का शिकार बन चुका हैं. जहां पहले ताजे फल और सब्जियां बिकती थी, वहीं अब यह स्थान जुएबाजों, शराबियों और चरस-गांजा के शौकीनों का अड्डा बन गया हैं. यहां तक की चोरों ने बिजली मीटर, टाइल्स और लोहे का ग्रिल भी चोरी कर लिया हैं. अब ये देखने वाली बाद है कि क्या सरकार 13 साल बाद इसपर फैसला लेती है या नहीं?