न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज, 20 मई (सोमवार) को झारखंड के तीन लोकसभा सीट (चतरा, कोडरमा और हजारीबाग) के साथ गांडेय विधानसभा सीट पर भी दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न हुआ. शाम 5 बजे तक झारखंड में कुल 61.90 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान केंद्र में ईवीएम को सील किया जा रहा है. मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी रखी जा रही थी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों की भी तैनाती की गई थी. काफी उत्साह के साथ मतदाता मतदान केंद्र वोटिंग के लिए पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इन सभी सीटों पर सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 तक मतदान हुए.
शाम 5 बजे तक झारखंड में कुल 61.90 प्रतिशत मतदान
कोडरमा लोकसभा में 61.60 प्रतिशत मतदान
हजारीबाग लोकसभा में 63.66 प्रतिशत मतदान
चतरा लोकसभा में 60.26 प्रतिशत मतदान
गांडेय विधानसभा में 66.45 प्रतिशत मतदान
दोपहर 3 बजे तक झारखंड में कुल 53.90% मतदान
कोडरमा लोकसभा में 54.19 प्रतिशत मतदान
हजारीबाग लोकसभा में 52.82 प्रतिशत मतदान
चतरा लोकसभा में 54.74 प्रतिशत मतदान
गांडेय विधानसभा में 53.82 प्रतिशत मतदान
वोट डालने के लिए परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंची विधायक अंबा प्रसाद
हजारीबाग लोकसभा सीट बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद मतदान केंद्र वोट देने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंची है उनके साथ पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, मां और पूर्व विधायक निर्मला देवी सहित परिवार के सभी सदस्य वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे है. वे हजारीबाग लोकसभा के केरेडारी प्रखंड के बूथ नंबर 30 में मतदान करने के लिए पहुंचे हैं. उनका मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहरा में है इस मतदान केंद्र में राजस्थान पुलिस और झारखंड पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात हैं.
दोपहर 1 बजे तक 41.89 प्रतिशत हुआ मतदान
हजारीबाग लोकसभा सीट- 40.16 फीसदी वोटिंग
कोडरमा लोकसभा सीट- 42.73 प्रतिशत
चतरा लोकसभा सीट- 42.76 फीसदी मतदान
गांडेय विधानसभा उपचुनाव
गांडेय विधानसभा सीट - 40.38 प्रतिशत वोटिंग
मतदान केंद्र पर राजस्थान और झारखंड पुलिस तैनात
हजारीबाग लोकसभा के केरेडारी प्रखंड के बूथ नंबर 998 में मतदान करने के लिए अब भी काफी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं मातदाता उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहरा में मतदान चल रहा है यहां राजस्थान और झारखंड पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात है.
अति नक्सल प्रभावित बूथों पर भी मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
लातेहार जिला स्थित मनिका विधानसभा अंतर्गत चतरा लोकसभा के लिए अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र गारू के करवाई पंचायत में मतदाताओं के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है. इस क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है जवानों की सुरक्षा के बीच निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की प्रक्रिया चल रही है.
बाबूलाल मरांडी ने डाला वोट
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया.
प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने पत्नी के साथ डाला वोट
हजारीबाग से एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार मनीष जयसवाल ने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता पर भरोसा है मोदी जी की नीतियों पर भरोसा है हम सब मोदी के परिवार है.
सुबह 11:00 बजे तक 26.18% हुआ मतदान
हजारीबाग लोकसभा सीट- 25.45%
कोडरमा लोकसभा सीट- 26.95%
चतरा लोकसभा सीट- 26.01%
गांडेय विधानसभा उपचुनाव
गांडेय विधानसभा सीट-24.02%
मॉक पोल के दौरान बदले गए ईवीएम के कंट्रोल यूनिट
अपर निर्वाचन पदाधिका नेहा अरोड़ा ने बताया कि मॉक पोल के दौरान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट बदले गए. जिसमें कुल बैलेट यूनिट 32,52 कंट्रोल यूनिट और 41 VVPAT को बदला गया है.
- चतरा में बैलेट यूनिट 13, कंट्रोल यूनिट 18 और 15 VVPAT को तकनीकी खामियों के कारण बदला गया.
- कोडरमा में 7 बैलेट यूनिट, 15 कंट्रोल यूनिट और 11 VVPAT बदले गए,
- हजारीबाग में 14 बैलेट यूनिट, 19 कंट्रोल यूनिट और 15 VVPAT को बदला गया.
सुबह 9:00 बजे तक 11.68 % हुआ मतदान
झारखंड में दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया जारी है तीन लोकसभा सीट चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में मतदान जारी है इसके साथ ही गांडेय विधानसभा में भी उपचुनाव हो रहा है चुनाव आयोग की तरफ से इन सीटों पर अबतक सुबह से लेकर 9 बजे तक के मतदान प्रतिशत जारी किए गए है. जिसके अनुसार,
चतरा लोकसभा सीट - 11.43 %
हजारीबाग लोकसभा सीट - 12.04 %
कोडरमा लोकसभा सीट - 11.56 %
गांडेय विधानसभा उपचुनाव
गांडेय विधानसभा सीट - 10.37 %
अन्नपूर्णा देवी ने मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट
कोडरमा लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने अपने मत का प्रयोग किया. वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुंची. और वोट डाला. इस दौरान मीडिया के जरिए लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप राष्ट्र हित में अपने-अपने मत का प्रयोग जरूर करें. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अपने घरों से बाहर निकल कर राष्ट्र के विकास, राष्ट्र के उन्नति और राष्ट्रहित में आप अपने मतदान का प्रयोग जरूर करें. उन्होंने कहा जो फिडबैक मिल रही है वो काफी अच्छा हैं लोग उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंच रहे है.
प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि साल 2019 के चुनाव से इस बार अधिक मतों से जीत होगी. वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इंडी एलायंस के लोग ख्वाब देखते रहें. मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने डाला वोट
प्रदेश के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा के मोहतमा के आबुकातू मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 288 पर अपने मत का प्रयोग किया.
BJP प्रत्याशी मनीष जायसवाल के माता पिता ने डाला वोट
हजारीबाग लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रत्याशी मनीष जयसवाल के माता-पिता बूथ नंबर 209 पहुंचे जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया.
निर्वाचन आयोग के वार रूम में चुनाव पदाधिकारियों की पैनी नजर
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ न्यूज11 भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड के दूसरे चरण में हजारीबाग कोडरमा और चतरा में मतदान हो रहे हैं. दूसरे चरण में तीन सीटों पर चुनाव कराया जा रहा है. गांडेय उपचुनाव में भी मतदान शुरू हो चुका हैं. दूसरे चरण के तीन सीटों की मतदान की निगरानी राज्य चुनाव आयोग से रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग हो रही है. और लगातार कंट्रोल रूम से इसकी निगरानी रखी जा रही है.
हजारीबाग के इन बूथों पर खराब हुई ईवीएम मशीन, मतदान रूका
हजारीबाग के संत पॉल स्कूल हुरहुरु में बूथ संख्या 274 पर ईवीएम खराब हो गई है जिसके कारण अभी तक मतदान का प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. इसके साथ ही शहर के कोर्रा बालक मध्य विद्यालय में भी बूथ संख्या 305 पर ईवीएम खराब हो गया है. जिसकी वजह से इस बूथ पर भी मतदान नहीं हो पा रहा है.
हजारीबाग में वोर्टस के बीच दिख रहा उत्साह
हजारीबाग में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान शुरू होते ही लंबी-लंबी कतारों में मतदाता वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. कटकमदाग प्रखंड के रेवाली गांव में मतदान केंद्र का नजारा देखने लायक है. यहां काफी संख्या में लोग वोट देने पहुंचे हैं.
उत्साह के साथ वोट देने मतदान केंद्र पहुंच रहे वोटर्स
हजारीबाग लोकसभा सीट के पतरातु बूथ नंबर 328 और 329 में मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. भारी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इन बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोट डाले जा रहे है. बासल थाना क्षेत्र इलाके में भी मतदाता मतदान के लिए भारी संख्या में बूथ पहुंच रहे हैं. दारू प्रखंड के ईरगा पंचायत में बूथ नम्बर 481 में चीरूवा निवासी बाबूलाल साव (उम्र 95 वर्ष) और उनकी धर्मपत्नी मुंगिया देवी (उम्र 86 वर्ष) ने सर्वप्रथम अपने मत का प्रयोग किया.
1 सौ वर्ष के बुजुर्ग ने मतदान केंद्र पहुंचकर डाला वोट
बूथ नंबर 458 में महाबीर महतो (100 वर्ष) ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कौन सी सीट से कौन उम्मीदवार हैं मैदान में..
दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान बूथों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साह के साथ काफी संख्या में पहुंच रहे है. आज तीन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. बात करें तीनों लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों की तो..3 सीटों पर कुल 54 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
हजारीबाग लोकसभा सीट से एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस उम्मीदवार जेपी भाई पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. इनके साथ ही इस सीट में चुनाव के लिए कुल 17 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे है.
चतरा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी जबकि एनडीए की तरफ से बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह चुनावी मैदान में हैं इनके साथ ही इस सीट से कुल 22 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
कोडरमा लोकसभा सीट से एनडीए की ओर से बीजेपी ने अन्नपूर्णा देवी को फिर से इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं इनके खिलाफ चुनावी दंगल में इंडिया गठबंधन की तरफ से माले विधायक विनोद सिंह चुनावी दंगल में चुनाव लड़ रहे है. इनके साथ इस सीट में चुनाव लड़ने के लिए कुल 15 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं.
पहले चरण में 13 मई को हुआ था मतदान
आपको बता दें, इससे पहले 13 मई 2024 को झारखंड में चार सीटों (खूंटी, सिंहभूम, पलामू लोहरदगा) पर पहले चरण के लिए लोकसभा चुनाव हुआ था. जिसमें मतदान देने के लिए मतदाता काफी उत्साहित होकर पोलिंग बूथ पहुंच रहे थे. इस दौरान सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं, आज 20 मई को दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है.
चार चरणों के चुनाव के बाद 1 जून को आएगा परिणाम
दूसरे चरण के चुनाव के बाद झारखंड में तीसरे और चौथे चरण का चुनाव होगा जिसमें तीसरे चरण में 25 मई को रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर जबकि चौथे चरण में 1 जून को गोड्डा, राजमहल और दुमका सीट पर चुनाव होगा. इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी. आपको बता दें, गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग भी लोकसभा चुनाव के बीच यानी की 20 मई को ही होगी. जिसके रिजल्ट का ऐलान भी 1 जून को ही किया जाएगा.