प्रिंस यादव/न्यूज11 भारत
गोड्डा/ डेस्क: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मुंबई से चलने के बाद पहली बार गोड्डा पहुंची. शुक्रवार की शाम साढ़े आठ बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक (Lokmanya Tilak) से उतरे यात्रियों के स्वागत के लिए गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे के अलावा मालदा डिवीजन के डीआरएम विकाश चौबे मौजूद थे. यह ट्रेन गोड्डा स्टेशन के लिए 12वीं ट्रेन है. साल 2024 में गोड्डा को दूसरी नई ट्रेन का तोहफा मिला है. इससे पहले गोड्डा से गोमतीनगर तक चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन पिछले हफ्ते सांसद निधि कांत दुबे ने किया था. लोकमान्य तिलक के ऑपरेशन को लेकर गोड्डा के लोगों में खुशी की लहर है. शहर निवासी अचल ठाकुर, मुरलीधर झा ने बताया कि पहले मुंबई जाने का कोई विकल्प नहीं था.
भागलपुर, पटना, जसीडीह या रांची से मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ते थे. अब क्या गोड्डा से मुंबई जाने का सपना सच होगा या नामुमकिन लग रहा है. इस ट्रेन के परिचालन से गोड्डा एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यवसायिक दृष्टिकोण से काफी सुधार एवं बदलाव आयेगा. लोग अब सीधे बॉलीवुड और आर्थिक राजधानी से जुड़ेंगे. पहले गोड्डा स्टेशन से नई दिल्ली, रांची, पटना, कोलकाता, इस्पात नगरी टाटानगर आदि के लिए ट्रेनों का परिचालन होता था. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह मार्च तक गोड्डा से देवघर ट्रेन के परिचालन की संभावना है.
फिलहाल गोड्डा की जनता को 12335 लोकमान्य तिलक का तोहफा मिला है. अब लोग गोड्डा से मुंबई तक सीधे लोकमान्य तिलक ट्रेन से यात्रा करेंगे. इस ट्रेन का विस्तार भागलपुर से कर दिया गया है. यह ट्रेन हर रविवार को गोड्डा से और हर गुरुवार को मुंबई से खुलेगी. इस ट्रेन के चलने से गोड्डा और आसपास के लोगों को मुंबई जाने के लिए जसीडीह, भागलपुर या पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.