न्यूज11 भारत
रांची: प्रेमी जोड़े ने देर रात मंगलवार (30 मई) को एक साथ फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. सूचना मिलते ही बुधवार दोनों के शव को बरामद कर लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया गया है. यह घटना पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थानाक्षेत्र अंतर्गत बोंटा पंचायत स्थित कुटिमाकुली का हैं. मृतकों की पहचान 23 वर्षीय निंदा सिंह और 18 साल की कुनी बिरुआ के रूप की गई है.
ग्रामीणों ने अनुसार, मृतक प्रेमियों के बीच का प्रेम-प्रसंग का संबंध था. जो कि काफी लंबे समय से चल रहा था. उन्होनें बताया कि वे दोनो शादी करना चाहते थे. लेकिन उनके घरवालों को दोनों के रिश्ते को लेकर आपत्ति थी.
महुआ के पेड़ से लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव
प्रेमी जोड़े का शव उनके गांव से कुछ ही दूरी पर महुआ के पेड़ से लटकता हुआ मिला. बुधवार को बोड़ाम थाना के पुलिस और निरीक्षक दिलीप माजी ने दलबल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से शवों को पेड़ से उतारा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.