न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज देश का Union Budget 2025 पेश किया गया है और इससे पहले LPG सिलेंडर के दाम सस्ते किए गए हैं. इस बार 1 फरवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की हैं. यह सिलेंडर का दाम 7 रुपये घटाया गया है और जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1804 रुपये से घटकर 1797 रुपये हो गया हैं. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हैं.
दिल्ली से मुंबई तक LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी कर दिए है और आज इन्हें 1 फरवरी 2025 से ही लागू कर दिया गया हैं. बता दे कि, दिल्ली में ये कम होकर 1797 रुपये रह गया है तो वहीं कोलकाता में दाम 1911 रुपये से कम होकर 1907 रुपये हो गया हैं. मुंबई में अब 1756 रुपये की जगह 1749.50 रुपये में मिलेगा और चेन्न्ई में 1966 रुपये से घटकर 1959.50 रुपये में मिलेगा.