न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में आज (3 फरवरी 2025) को 14.2 किलो का सबसे सस्ता सिलेंडर जमशेदपुर में मिल रहा हैं. यहां आज एलपीजी सिलेंडर की कीमत, मात्र 842.50 रुपए में उपलब्ध है. इंडियन ऑयल द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार, हजारीबाग और कोडरमा में गैस सिलेंडर सबसे महंगा है, जहां ग्राहकों को 862 रुपए चुकाने होंगे. पश्चिमी सिंहभूम में इसकी कीमत 852 रुपए है, जबकि सरायकेला-खरसावां में यह 843 रुपए में मिल रहा हैं. रांची, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, लातेहार और देवघर जैसे प्रमुख शहरों में सिलेंडर की कीमत 860.50 रुपए है, जबकि चतरा में गैस सिलेंडर के लिए आपको 859.50 रुपए देनें पड़ेंगे. झारखंड के किस शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत कितनी हैं. यहां देखें एक-एक जिले का रेट चार्ट..
यहां देखें, आपके यहां आज 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव
शहर LPG सिलेंडर की कीमत (घरेलू)
बोकारो ₹860.50 ( 0.00 )
चतरा ₹859.50 ( 0.00 )
देवघर ₹860.50 ( 0.00 )
धनबाद ₹860.50 ( 0.00 )
दुमका ₹860.50 ( 0.00 )
पूर्वी सिंहभूम ₹842.50 ( 0.00 )
हजारीबाग ₹862.00 ( 0.00 )
जामताड़ा ₹860.50 ( 0.00 )
खूंटी ₹860.50 ( 0.00 )
गढ़वा ₹860.50 ( 0.00 )
गिरिडीह ₹860.50 ( 0.00 )
गोड्डा ₹860.50 ( 0.00 )
गुमला ₹860.50 ( 0.00 )
कोडरमा ₹862.00 ( 0.00 )
लातेहार ₹860.50 ( 0.00 )
लोहरदगा ₹860.50 ( 0.00 )
पाकुर ₹860.50 ( 0.00 )
पलामू ₹860.50 ( 0.00 )
रामगढ़ ₹862.00 ( 0.00 )
रांची ₹860.50 ( 0.00 )
साहिबगंज ₹860.50 ( 0.00 )
सरायकेला खरसावां ₹843.00 ( 0.00 )
सिमडेगा ₹860.50 ( 0.00 )
पश्चिमी सिंहभूम ₹852.00 ( 0.00 )