झारखंड » चाईबासाPosted at: मार्च 27, 2025 चाईबासा उत्पाद विभाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1500 किलोग्राम जावा महुआ को किया विनष्ट
रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: अभी-अभी मंझारी थाना अंतर्गत तांतनगर ओपी क्षेत्र के पूर्णिया गांव में उत्पाद विभाग के छापामारी दल द्वारा छापामारी की गई.जिसमें लगभग 1500 किलोग्राम जावा महुआ को बिनिष्ट किया गया एवं 25 लीटर जुलाई महुआ शराब जप्त किया गया. अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज की जा रही हैं.