Thursday, Apr 3 2025 | Time 07:59 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदलेगा मौसम, आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
  • Chaitra Navratri Day 6: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
झारखंड » चाईबासा


झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक

रोहन निषाद/न्यूज़ 11 भारत


चाईबासा/डेस्क: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बसंत कुमार मित्तल अपने सहयोगियों के साथ पश्चिमी सिंहभूम दौरे के क्रम में चाईबासा पहुंचे. सम्मेलन की बैठक स्थानीय रूंगटा मैरिज हाउस चाईबासा में सुबह 11:30 बजे आयोजित की गई. मंच पर प्रत्याशी बसंत मित्तल, कार्यालय मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, परामर्शदात्री सदस्य सांवरमल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, जिला मंत्री कमल लाठ, नगर उपाध्यक्ष गौरीशंकर चिरानिया उपस्थित थे. बसंत मित्तल अपनी चुनावी सभा में बताया पूरे राष्ट्र में 2 सालों में 3000 आजीवन सदस्य बने लेकिन केवल झारखंड में उनके 2 वर्षों के कार्यकाल में 1522 आजीवन सदस्य बनाए गए साथ ही  हर जिला और शाखा में चुनाव कराया गया एवं छह प्रमंडल में प्रांतीय अधिवेशन और कार्यकारिणी समिति की बैठक कराई गई. उपस्थित सदस्य अनूप जोशी के द्वारा ट्रस्ट के नाम के गठन को लेकर प्रश्न के जवाब में मित्तल ने बताया कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट के नाम से ट्रस्ट के गठन हेतु झारखंड सरकार को आवेदन दिया गया था,किंतु झारखंड सरकार ने अपने पत्रांक 221/ निं. दिनांक 26/06/2023 द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी ट्रस्ट का निबंधन केंद्र या राज्य सरकार के नाम के साथ नहीं किया जा सकता. इस आशय का पत्र प्राप्त होने पर ट्रस्ट का नाम प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट रखा गया. सदस्य सुनित खीरवाल के द्वारा उपस्थित सदस्यों के आम सभा में 20% सदस्यों की उपस्थिति के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में मित्तल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति के तहत झारखंड में प्रांतीय समिति का विधिवत गठन किया गया है.  





उसके तहत आने वाले समय में 20% या सभी मतदाता आमसभा में भाग ले सकते हैं. सदस्य जयप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा पूछे गए प्रश्न कि हम राजनीतिक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति क्यों नहीं दर्ज करवा पा रहे हैं के जवाब में मित्तल ने कहा कि समाज को एकजुट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी साथ ही उन्होंने शिक्षा ट्रस्ट के संबंध में बताया कि शिक्षा ट्रस्ट के गठन पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया जा रहा है. इससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए इस शिक्षा ट्रस्ट का गठन किया जा रहा है. इसे बहुत ही जल्द धरातल पर उतारा जाएगा. बसंत मित्तल ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि सम्मेलन के संविधान के तहत नामांकन प्रपत्र कोलम 4 एवं 5 के तहत यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि  किसी उम्मीदवार एवं प्रस्तावक का संस्थागत बकाया नहीं होना चाहिए. अगर उनका किसी तरह का बकाया है तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. इस संबंध में मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय सरावगी को 11/03/2025 इस संबंध में एक शिकायत पत्र दिया हूं कि सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन का बकाया है.





साथ ही उपस्थित सदस्यों को यह भी बताया कि दुसरे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के एक प्रस्तावक जो अन्य जिले से है  उनका नाम केन्द्र एवं प्रांत द्वारा जारी सदस्यता सूची में शामिल ही नहीं है. जिसकी लिखित शिकायत जल्द से जल्द मुख्य चुनाव पदाधिकारी को दी जाएगी. अंत में उन्होंने सभी सदस्यों से 13 अप्रैल को अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. इस दौरे के क्रम में बसंत मित्तल द्वारा अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रतिष्ठित उद्योगपति सह समाजसेवी नंदलाल रुंगटा से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की एवं अपने पक्ष में समर्थन मांगा, उनके द्वारा मित्तल को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से शंभू गोयल,दिलीप शर्मा,पवन खिरवाल,ललित शर्मा, सुशील चौमाल,बजरंग लाल चिरानिया,रमेश चौमाल,पवन बंसल,नारायण पाडिया, रघुनंदन पिरोजीवाला,सतीश करनानी, निरंजन गोयल, संजय गर्ग,धीरज अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
अधिक खबरें
पुवाल के टाल में लगा आग , बड़ा हादसा टला, बीते दिनों जिले में पुआल से जलने से चार बच्चों की हुई थी मौत
अप्रैल 02, 2025 | 02 Apr 2025 | 5:05 PM

मझगांव विधानसभा क्षेत्र के तांतनगर अंतर्गत कोकचो दारा गांव में पास बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक मकान के पास रखे पुवाल के टाल में किसी कारणवश अचानक आग लग जाने से गांव में अफरा-तफरी मच गई थी. पुवाल टाल के ठीक बगल में स्थानीय लोगों का घर भी था आग की लपटें काफी तेज होने तथा नियंत्रण नहीं होने की स्थिति में स्थानीय लोगों के घटना की जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को सहायता करने का अनुरोध किया.

मनोहरपुर में धूमधाम से मनाया गया प्रकृति पर्व सरहुल
अप्रैल 01, 2025 | 01 Apr 2025 | 3:10 PM

मनोहरपुर प्रखंड के कुडुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर व आनंदपुर ईकाई की ओर से सरहुल धुमधाम से मनाया गया. मनोहरपुर स्थित तिरला के सरना स्थल में पहान पुजारी के द्बारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर हजारों की संख्या में सरना धर्म वासियों ने ढोल नगाड़े की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य किया.

ईरान में मनोहरपुर के युवक की हुई मौत , 5 दिन बाद भी घर नहीं आया शव
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 8:51 PM

पश्चिम सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के तरतरा गाँव के युवक आह्लाद महतो अपने सपनो को पूरा करने के लिए देश के शरहदों के पार ईरान देश में एक शिपिंग कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत था.

गुवा रेलवे स्टेशन बस्ती युवक के ऊपर में चाकू से हुए हमला, गंभीर रूप से घायल
मार्च 31, 2025 | 31 Mar 2025 | 8:42 PM

गुवा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बस्ती में सोमवार को एक युवक पर चाकू से हमला किए जाने की मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल साहरुख को परिजनों ने गुवा के सेल अस्पताल में भर्ती कराया है.

माओवादियों की साजिश नाकाम, 5-5 किलो के दो IED बरामद, सुरक्षाबालों ने किया डिफ्यूज
मार्च 30, 2025 | 30 Mar 2025 | 4:47 PM

चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीम ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भा०क०पा० (माओ०)के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेरा के बीच में जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) I.E.D बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.